Read Time5
Minute, 17 Second
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में नई पार्टी जेएलकेएम ने भले ही जीत हासिल ना की हो, लेकिन उसने एनडीए का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले रजिस्टर्ड हुई इस पार्टी के मुखिया जयराम महतो ने राज्य के 15 फीसदी कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश की। इस चक्कर में उन्होंने ना सिर्फ कुर्मी नेता सुदेश महतो और उनकी पार्टी आजसू, बल्कि एनडीए की भी हार सुनिश्चित कर दी।
71 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जयराम महतो की पार्टी
जयराम महतो ने 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत सिर्फ डुमरी सीट पर मिली। बेरमो सीट पर उन्हें दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। कुल मिलाकर जेएलकेएम को 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं,जेएलकेएम ने 34 सीटों पर जेएमएम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जहां उसने तीसरे नंबर पर रहकर एनडीए का वोट काट दिया।
सिल्ली में भी जेएलकेएम ने कर दिया खेल
यही हाल कांग्रेस की 16 में से 6 सीटों और सीपीआईएमएल की 2 में से 2 सीटों पर भी रहा। यहां तक कि एनडीए की 24 जीती हुई सीटों में से भी 9 पर जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रही। यहां तक कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो को भी सिल्ली सीट पर 23867 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, जहां जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो को 41725 वोट मिले।
71 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जयराम महतो की पार्टी
जयराम महतो ने 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत सिर्फ डुमरी सीट पर मिली। बेरमो सीट पर उन्हें दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। कुल मिलाकर जेएलकेएम को 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं,जेएलकेएम ने 34 सीटों पर जेएमएम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जहां उसने तीसरे नंबर पर रहकर एनडीए का वोट काट दिया।सिल्ली में भी जेएलकेएम ने कर दिया खेल
यही हाल कांग्रेस की 16 में से 6 सीटों और सीपीआईएमएल की 2 में से 2 सीटों पर भी रहा। यहां तक कि एनडीए की 24 जीती हुई सीटों में से भी 9 पर जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रही। यहां तक कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो को भी सिल्ली सीट पर 23867 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, जहां जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो को 41725 वोट मिले।झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीट
बता दें कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली, जिनमें से 24 पर एनडीए दूसरे और जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रही। इलेक्शन रिजल्ट से साफ है कि जेएलकेएम ने इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और आने वाले समय में उसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.